Skip to main content

Awards list

ये पुरस्कार सूची रट लो ! 2017 की सभी परीक्षाओं में काम आएगी

18 Sept. 2017
दोस्तों !हमारा समाज भिन्न भिन्न प्रकार के व्यक्तियों से मिलकर बना है। प्रत्येक समाज में कुछ व्यक्ति अच्छे कर्म करते है तो कुछ बुरे कर्मो में  संलिप्त रहते है। अच्छे कर्मो वाले व्यक्तियों को समाज सम्मानित करता है तथा बुरे कर्मो वाले व्यक्तियों को दण्डित किया जाता है। अच्छे कर्मो वाले व्यक्तियों को इसलिए सम्मानित किया जाता है कि और व्यक्ति भी उनकी तरह बनने का प्रयास करे । 


https://www.iitpsa
हमारे देश में प्रत्येक वर्ष अनेकों परीक्षाएं आयोजित होती है इन परीक्षाओं में पुरस्कृत व्यक्ति एवं उससे संबंधित तथ्यों को पूछने की परंपरा रही है। यूपी पीसीएस 2016 की परीक्षा में भी दो तीन प्रश्न पुरस्कार से पूछे गए थे जैसे पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार या साहित्य अकादमी पुरस्कार ।
नीचे कुछ महत्वपूर्ण पुरस्कारों की लिस्ट दी जा रही है ; उसे एक नजर में देख ले !
एबेल पुरस्कार 2017- फ्रांस के गणितज्ञ  यवेश मेयर को प्रदत्त ।
गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2017 - प्रफुल्ल सामंत्रा को प्रदत्त। उन्हें यह सम्मान नियामगिरि पहाड़ी क्षेत्र में बॉक्साइट खदानों के निकटवर्ती क्षेत्रों से विस्थापित जनजाति डोंगरिया खोंद के भूमि अधिकारों के संघर्ष के लिए ।
8 वाॅ दादासाहेब फाल्के पुरस्कार - कसींधुनी विश्वनाथ को 2016 के लिए प्रदत्त।
52 वाॅ ज्ञानपीठ पुरस्कार - बंगाली कवि शंख घोष को प्रदत्त ।
75  वाॅ दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार - आमिर खान को प्रदत्त।
26 वाॅ सरस्वती सम्मान -  कोंकणी भाषा के रचनाकार महाबलेश्वर ( उपन्यास- हावथान) को ।
27 वाॅ व्यास पुरस्कार - रिषभ जैन  ( आत्मकथा - आधे अधूरे ) को ।
30 वाॅ मूर्ति देवी पुरस्कार - मलयालम लेखक  ए.एम. पी. वीरेंद्र कुमार को 
इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2015 - यूएनएचसीआर को।
मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2017 - इस्राइल के डेविड ग्रॉस मैन (उपन्यास- ए हॉर्स  वाल्क इन टू ‌ए बार) को।
प्रथम भैरोसिंह शेखावत पुरस्कार - पवन कुमार चामलिंग को प्रदत्त।
89 वाॅ ऑस्कर पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ फिल्म  - मूनलाइट
टाइम पर्सन ऑफ द इयर 2016 - डोनाल्ड ट्रंप।
अणुव्रत पुरस्कार 2016- नीतीश कुमार ।

Comments

Popular posts from this blog

UPPSC news